संचालित कार्यक्रम

स्मिति के द्वारा निम्नवत कार्यक्रमो को संचालित किया गया है ।

  • समिति के द्वारा वृद्ध आश्रमो का निर्माण किया गया ।
  • विश्रामालय का निर्माण ।
  • समिति के लघु उद्योग स्थापित करके क्षेत्रिय शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार प्रदान किया गया ।
  • लघु उद्योग एवं कुटिर उद्योगो का निर्माण किया गया ।
  • समिति के द्वारा पर्यावरण सम्बन्धित शिक्षित बेरोजगारो को प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र और रोजगार की व्यवस्था किया गया है ।

कार्य - कलाप

  • शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियो की आर्थिक सहायता प्रदान करना व रोजगार सम्बन्धित सहायता प्रदान करना
  • समिति के द्वारा क्षे़त्र मे पालिटेक्निक व मेडिकल कालेज खोले जाने की योजना पर समिति कार्य कर रही है । जिसका जल्द ही सुभारम्भ किया जायेगा ।

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

Apply Online

तकनीकी सहयोग हेतु

erdssamiti@gmail.com

सहयोग समय: 10am से 1pm, 2pm से 5pm

Help desk services are closed in saturday and sunday

Featured Courses [Only Education Nothing Else]

Learn More