योजनायें

संस्था का उद्देश्य

  • बालक, बालिकाओ की शैक्षणिक विकास के लिए शिशु, प्राइमरी, जु-हाईस्कूल, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट, डिग्री कॉलेज व यूनिवर्सिटी तक के विद्दालय की स्थापना व संचालन करना ।
  • प्रौढ़ शिक्षा, सिलाई, कढाई, बुनाई व ग्रामोद्दोग प्रशिक्षण केंद्र, विभिन्न विषयों की कोचिंग स्थापना व संचालन कर प्रमाण - पत्र निर्गत करना ।
  • समाज के कल्याण हेतु ग्रामीण युवाओ में बेरोजगारी दूर करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण लघु उद्दोग की स्थापना, कुटीर एवं लघु उद्दोग के अंतर्गत आने वाले समस्त वस्तुओ आदि के बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण देना एवं प्रमाण-पत्र निर्गत करना ।
  • ग्रामीण व व्यावसायिक रूप से कमजोर व्यावसायिक टेक्निकल व इंजीनियरिंग आई.टी.आई. पैरा मेडिकल नर्सिंग, मेडिकल कॉलेज, होमियोपैथ, आयुर्वेद, यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल कॉलेज की स्थापना तथा संचालन करना ।
  • बालक, बालिकाओ के लिए नि:शुल्क विद्दालय, पुस्तकालय, वाचनालय, छात्रावास आदि का प्रबंध करके उसको मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्य करना ।
  • महिलाओ तथा बच्चो के विकाश के विकास हेतु महिला एवं बाल विकाश द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यकर्मो का संचालन करना ।
  • सिलाई, कढाई, बुनाई, प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों , नारी निकेतन, शिल्प कला, चर्म कला, काष्ठ कला तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना| कामकाजी महिलाओ के बच्चो के शिशु-पालन केन्द्रों एवं वृद्धा आश्रम की व्यवस्था करना| कुटीर उद्धोगो उद्योगो की शिक्षण, प्रशिक्षण की व्यवस्थाव् करना एवं उनका संचालन कर प्रमाण-पत्र निर्गत करना| बेरोजगारों को उनके गाँव में ही स्वावलंबी बनाने का प्रयास करना ।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टिका केंद्र, चिकित्सालय, डिस्पेंसरी, मेडिकल, रिसर्च सेन्टर, टी.बी. निदान केंद्र, कुष्ठ निदान, केंद्र आदि की स्थापना व संचालन ।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए कार्य करना तथा उनके ऊपर आयी विपदा, अन्याय, शोषण तथा सताये जाने पर शाशन, प्रशाशन के समक्ष सशक्त रूप में उनकी मांगो को रखना ।
  • समाज में उत्थान हेतु सेमीनार, विचार, सत्संग, सम्मेलन, नुक्कड़ सभाओ, ड्रामा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
  • दैवी आपदाओ, दंगों, दुर्घटनाओ आदि के समय, पीड़ितों, घायलों की सेवा करना तथा उनकी आर्थिक सहायता करना ।
  • समाज के सांस्कृतिक, समाजिक, शैक्षणिक, बौधिक, रचनात्मक कलात्मक उन्नति हेतु समुचित प्रयास व सहयोग करना तथा बेरोजगारी दूर करने क लिए सरकार के कार्यक्रमों को लोक कल्याण हेतु मार्गदर्शन करना ।
  • देश की आर्थिक उन्नति एवं मानव उत्थान हेतु समाचार-पत्र, पत्रिकाओ का प्रकाशन करना ।

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

Apply Online

तकनीकी सहयोग हेतु

erdssamiti@gmail.com

सहयोग समय: 10am से 1pm, 2pm से 5pm

Help desk services are closed in saturday and sunday

Featured Courses [Only Education Nothing Else]

Learn More