परिचय
शिक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन -रजि. न.- 2250/2013-14/VNS/DL(अतुल्य भारत वेलफेयर सोसाइटी ) के द्वारा संचालित योजनाओ मे अनुसूचित जातियो , अनुसूचित जनजातियो एवं विमुक्त जातियो की आर्थिक सहायता सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले स्वैच्छिक संगठनो द्वारा शिक्षा सम्बन्धी कार्य तथा उन्हे दी जाने वाली आर्थिक सहायता से सम्बन्धित योजना राजकिय उन्नयन बस्तियो के रख-रखाव से सम्बन्धित योजना , अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के क्रियान्वयन से सम्बन्धित योजना , इसके अतिरिक्त अशक्त एवं वृद्ध गृहो , भिक्षुक गृहो का संचालन तथा अनुसूचित जातियो एवं शिक्षित बेरोजगारो हेतु कल्याणकारी कार्यक्रम किया जा रहा है।